Last modified on 29 अप्रैल 2022, at 23:34

कवियों का निर्वासन / बैर्तोल्त ब्रेष्त / उज्ज्वल भट्टाचार्य

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:34, 29 अप्रैल 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बैर्तोल्त ब्रेष्त |अनुवादक= उज्ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

होमर का कोई घर न था
और दान्ते को उसके घर से भगाया गया ।
लि-पो और टू-फ़ू गृहयुद्धों के बीच भटकते रहे
जिनमें तीन करोड़ लोगों की जाने गईं
यूरिपाइड्स को मुक़दमों की धमकियाँ दी गईं
और मौत की दहलीज़ पर शेक्सपीयर की ज़ुबान बन्द कर दी गई
फ़्राँसोआ विल्लों के पास सिर्फ़ कलादेवी ही नहीं आई
बल्कि पुलिस भी
लुक्रेत्ज़ जिसे „प्रियतम“ कहा जाता था
उसे जलावतन किया गया
हाइने को भी और इसी तरह भागना पड़ा
ब्रेष्त को भी डेनमार्क की एक झोपड़ी में ।

मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य