Last modified on 17 मई 2022, at 00:39

उम्मीदें / दिनेश कुमार शुक्ल

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:39, 17 मई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार शुक्ल |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जीवित मनुष्यों की तरह
उम्मीदें आयीं
और आँगन में बैठकर
धूप सेंकने लगीं

उस भ्रामरी दुपहर की गूँज में
धुनकी बज रही थी
झनझना रही थी पृथ्वी
समुद्रों से उठ रही थी रुई पानी की
उम्मीदों की बेहद चुप रहने वाली आँखें
बचपन और बुढ़ापे से एक साथ भर आयीं

गीली सोंधी मिट्टी की महक
फैल रही थी दूर तक।