Last modified on 19 मई 2022, at 01:59

आँखें / दिनेश कुमार शुक्ल

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:59, 19 मई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार शुक्ल |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जैजाक भुक्ति के प्राचीर पर
हमने पत्थरों की
मांसपेशियाँ बनायीं,
लोहे की छेनी की धार
मुलायम मोम-सी
उत्तेजित रक्त की शिराएँ
उभारती चली गयीं कठिन कठोर शिलाओं में,
रोमांचित रोमावलि की बिजली से
पाषाणों की गोलाइयाँ
गहराइयाँ भरती गयीं

छेनी से होकर
हमारा ही सत्त
भरता गया पत्थरों में,
और पत्थरों से भी
कुछ आया बहता हुआ
और भर गया हमारी आँखों में

पथराई आँखें
हे पर्यटक
मूर्तियों की नहीं
ये जीवित आँखें हैं उनकी
जो बताया जाता है
आज से बारह सौ साल पहले
जा चुके हैं
किसी दूसरे चट्टानी ग्रह-पिंड पर।