Last modified on 25 जून 2022, at 00:42

जलती दीपशिखा / प्रेमलता त्रिपाठी

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:42, 25 जून 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

विहँस विहँस मनभावन,जलती दीपशिखा ।
सिहर सिहर लौ कंपन, करती दीपशिखा ।

टिम टिम घटता यौवन,क्षण अवसाद नहीं,
अनुपम तेरा अर्पण, महती दीप शिखा ।

तन-मन महकाती यों,मृदुल मधु कोष ये ,
ज्यों ज्यों लिखें तूलिका,गहती दीपशिखा ।

तरल तरल हृद आँगन, निरत आलोक से ,
स्नेहिल सुरभित हुलसित,बहती दीप शिखा ।

पल निमिष न जाने युग,सघन घन चाँदनी,
नेह प्रेम है नित-नित, भरती दीप शिखा ।