Last modified on 3 जुलाई 2022, at 09:35

यात्रा / अनुज लुगुन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:35, 3 जुलाई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनुज लुगुन |अनुवादक= |संग्रह= }} <poem> ह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हम जो यहाँ तक पहुँचे हैं
उड़ते हुए
छलाँग लगाकर नहीं पहुँचे हैं

हम अपने तलवों को देखें
इनमें पुरखों के घाव हैं
हम अपने रास्ते को देखें
लहू रिस कर चले हैं
हमने स्कूलों की चौखट पर निषेध सहा है
स्लेट पर हम ‘मजदूरी’ लिख कर बढ़े हैं
रेंग रेंग कर हमने चलना सीखा है
गिर गिर कर खड़ा होना सीखा है

बन्दर से इनसान होने की प्रक्रिया में नहीं
इनसान से इनसान होने के लिए
हर जुलुम सहा है

हम जो यहाँ तक पहुँचे हैं
इतिहास की गर्दिश लेकर पहुँचे हैं
हम जो यहाँ से चलेंगे
इतिहास बदलकर चलेंगे
रोटी के रंग पर ईमान लिखकर चलेंगे।