Last modified on 10 नवम्बर 2008, at 19:12

दूसरा वनवास / कैफ़ी आज़मी

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:12, 10 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैफ़ी आज़मी }} राम बनवास से जब लौटके घर में आये य...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

राम बनवास से जब लौटके घर में आये

याद जंगल बहुत आया जो नगर में आये

रक़्सेदीवानगी आँगन में जो देखा होगा

छह दिसंबर को श्रीराम ने सोचा होगा

इतने दीवाने कहाँ से मेरे घर में आये


जगमगाते थे जहाँ राम के क़दमों के निशां

प्यार की कहकशां लेती थी अँगडाई जहाँ

मोड़ नफ़रत के उसी राहगुज़र से आये


धर्म क्या उनका है क्या ज़ात है यह जानता कौन

घर न जलता तो उन्हें रात मे पहचानता कौन

घर जलाने को मेरा लोग जो घर में आये


शाकाहारी है मेरे दोस्त तुम्हारा ख़ंजर

तुमने बाबर की तरफ़ फेंके थे सारे पत्थर

है मेरे सर की ख़ता ज़ख़्म जो सर में आये


पाँव सरयू में अभी राम ने धोये भी न थे

कि नज़र आये वहाँ ख़ून के गहरे धब्बे

पाँव धोये बिना सरयू के किनारे से उठे

राजधानी की फ़िज़ा आयी नहीं रास मुझे

छह दिसंबर को मिला दूसरा बनवास मुझे !