Last modified on 5 नवम्बर 2022, at 00:35

एक बेहतर प्यार की ओर / रॉक डाल्टन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:35, 5 नवम्बर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वोल्फ़ वोन्द्राचेक |अनुवादक=उज्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सेक्स एक राजनीतिक मामला है। – केट मिलेट

कोई नकारता नहीं कि सेक्स
जोड़ों की दुनिया का एक मसला है :
वहाँ से आती है, कोमलता और उसकी उद्दाम शाखाएँ ।
 
कोई नकारता नहीं कि सेक्स
एक घरेलू मामला है :
वहाँ से आते हैं बच्चे,
रातें एकसाथ,
और दिन अलग-अलग
(मर्द, रोटी की तलाश में सड़क पर,
दफ़्तरों में या कारख़ानों में;
औरत, पिछवाड़े घरेलू कामों में
रसोई की रणनीति में उलझी हुई
जीने की लड़ाई में जीते रहने के लिए
ख़ासकर महीने के आखिरी दिनों में) ।

कोई नकारता नहीं कि सेक्स
एक आर्थिक मामला है :
चकलाघरों का ज़िक्र ही काफ़ी है,
फ़ैशन,
अख़बारों के वे पन्ने जो सिर्फ़ औरतों के लिए होते हैं,
या सिर्फ़ मर्दों के लिए ।
परेशानी तभी शुरू हो जाती है
जब औरत कहती है –
सेक्स एक राजनीतिक मामला है
वह सिर्फ़ अपने में ही औरत होना छोड़ देती है
ताकि अपने लिए औरत बना जा सके,
अपनी यौनिकता नहीं
अपनी इनसानियत की बुनियाद पर
औरत में औरत को स्थापित करती हुई,
 
यह जानती हुई कि नीम्बू की महक वाला डीओ
या उसकी चमड़ी को सहलाने वाला साबुन
उसी ने बनाया है जो नापाम बम बनाता है

जानती हुई कि उसके घर का काम
उस सामाजिक तबके का काम है, उसका घर जिसका हिस्सा है,
कि लिंगों के बीच अन्तर की लपट
प्यार भरी रातों में बेहतर जल उठती है
जब हमें मुखौटों में पराये बनाकर रखने वाले
सारे रहस्यों से पर्दा उठ चुके होते हैं ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य