Last modified on 13 नवम्बर 2022, at 12:40

रिसन / दीप्ति पाण्डेय

Adya Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:40, 13 नवम्बर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= दीप्ति पाण्डेय |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

परदे के पीछे का दृश्य हूँ
क्या करुँ, विषय ही गौण हूँ

असफलताओं ने जितना माँजा नहीं
उतना कुरेद दिया
गहरे घावों की रिसन हूँ

अनेकानेक बार विकल्पों ने साँकल बजाई
लेकिन कहीं गहरे
एक संकल्प दुबका बैठा था
खाली बियावान में एक माली
इकलौते बीज को सहेजे बैठा था
लेकिन,
दुश्चिन्ताओं ने बीज रोपने ना दिया
अपार सम्भावनाओं के द्वार पर,
 पूर्ण विराम खड़ा था
मानो सब कुछ पहले से ही तय था

गिरने उठने के सतत क्रम में
सँभलने का समय भी बहुत कम था
जैसे परीक्षक समय पूर्व ही कॉपी छीन ले
और पासिंग मार्क्स के लिए अनिवार्य प्रश्न
किसी फ्लो चार्ट में सिमटकर रह जाए
डर से, हाँ डर से
पूरे शरीर में बिजली कौँध जाए
अब क्या होगा?
दया, मौका पाकर पसर जाती
भीतर ही भीतर कोसती और समझाती
चुन लेना था न - विकल्प

दया,
हाँ, खुद पर दया
लाचारी का लगभग अंतिम रूप है