Last modified on 13 नवम्बर 2022, at 21:15

अधजगी नींद / गुलशन मधुर

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:15, 13 नवम्बर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलशन मधुर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ठिठुराती सर्दी के उस दिन
खिड़की से
एक उजली, मीठी धूप
मुस्कुराती हुई
कमरे के बीचोंबीच
मेरी आराम कुर्सी पर
उतर आई

बहुत अच्छा लगा
बड़ी राहत मिली
गुनगुनी उष्णता से
आंखें मूंदे पड़ा रहा

अपने सुखद स्पर्श से
सहलाती रही मेरी बंद पलकों को
वह मृदुल, सुहानी धूप
पता ही नहीं चला
कब आंख लग गई

जब एक ठिठुरन ने
जगा सा दिया
तो अधखुली आंखों ने देखा
कमरे में अंधेरा था

अधसोए मैंने सोचा
धूप बुझ गई है
जला दूं
स्विच ऑन कर दूं

कुर्सी से उठते उठते
अर्धसुषुप्ति जा चुकी थी
बहुत हंसी आई अपने पर
धूप को कौन जला-बुझा पाया है

धूप का
कोई ऑन-ऑफ़ स्विच नहीं होता

ठीक वैसे
जैसे प्यार का