Last modified on 19 नवम्बर 2022, at 04:53

बादल / लिली मित्रा

वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:53, 19 नवम्बर 2022 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैंने पकड़ा नहीं है
बादलों को
अपनी मुट्ठियों में कभी,
मैं बस देखती हूँ आस भरी निगाहों से
नीले आकाश पर तैरते हुए
या,पहाड़ों की चोटियों से
लिपटकर गुज़रते हुए,
सुना है वे छूकर गुज़रते हैं
तो भीगा जाते हैं
अपनी आर्द्रता से
मैंने कभी तुमको भी नहीं
पकड़ा अपनी हथेलियों से,
बस देखती रहती हूँ
तैरते हुए बादलों की तरह
अपने प्रेमाकाश पर
चाहती हूँ बन जाना किसी पर्वत का शिखर
चाहती हूँ तुम लिपट कर भिगा दो मुझे भी।
-0-