Last modified on 19 नवम्बर 2022, at 05:20

छोटी कविताएँ / लिली मित्रा

वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:20, 19 नवम्बर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लिली मित्रा }} {{KKCatKavita}} <poem> '''1-अनकही''' म...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

1-अनकही

मन की जो बातें
कही ना जा सकीं वो
या तो आँसू बन गईं
या हँसी बन हवा में घुल गईं,
'शब्दों' से बस वे ही लिपटीं
जो 'दुनियादारी' की माँग रहीं
-0-
2-नदी

बहाव के भी कुछ नियम होते हैं
कुछ अल्प विराम,
कुछ विराम ,
एक नई शुरूआत
और
इन तीनों पड़ावों के
बीच का अंतराल
खूबसूरती से पाटकर
जिसने सतत
प्रवाह का दृश्य
खींच दिया
वही जीवन
'नदी' बन गया
-0-
3- छलावा

स्लेटी फाहों से
ढक कर
मन का गगन
ज़मीन को सावन का
छलावा ना दो
-0-
4-धूप
ज़रा- ज़रा -सा छनकर
आ जाया करो
घने जंगलों से
इतनी सी धूप बहुत है
ज़मीन का बदन
सुखाने के लिए
-0-

5-समाधान की समस्याएँ

'समाधान' की भी 'समस्याएँ' होतीं हैं
 मन भारी होता है
आँखें भर आती हैं
यह सोचकर
कि- कोई तो होगा जो उसकी समस्या का 'समाधान' बने?
ताकि वो भी चिड़िया की के छैनी जैसी
चोंच खोल दाना लेने के लिए
उचक-फुदक करने का
सुख पा सके।
-0-