Last modified on 24 नवम्बर 2022, at 20:34

हमारा प्रेम / रूपम मिश्र

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:34, 24 नवम्बर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रूपम मिश्र |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

प्रेम से पहले हम छुटपन में अचानक धूल में चमके अरुआ - परुआ पैसे की तरह मिले थे
और खगोल दुनिया के खुलते रहस्य की तरह होतीं थीं हमारी बातें

देखा हमने एकदूसरे को बहुत दिनों बाद
लेकिन ऐसे नहीं, जैसे सौन्दर्य प्रेमियों ने चाँद को देखा

हमने देखा एक - दूसरे को ऐसे, जैसे
भूख की यातना में जिया मनुष्य रोटी को देखता हो
जैसे देखता हो दुख में बीता अतीत सुख के आसार को
जबकि आगत वहीं खड़ा दिखता रहता है उदास अनमना हारा सा ।