Last modified on 14 दिसम्बर 2022, at 21:01

आँख वाले हो के भी अंधे हुए / डी .एम. मिश्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:01, 14 दिसम्बर 2022 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आंख वाले हो के भी अंधे हुए
सोचिए कुछ हादसे ऐसे हुए

बेदख़ल इंसानियत होने लगी
जब ज़रूरत से अधिक पैसे हुए

इस तरक़्क़ी का यही हासिल रहा
ज़िन्दगी के स्वाद सब फीके हुए

वो न समझेंगे कभी संवेदना
जो मशीनों के ही कलपुर्ज़े हुए

गांव में कमज़ोर कुछ बूढ़े बचे
शेष तो नगरों के बाशिंदे हुए

आधुनिक बनने का मतलब क्या यही
क़ीमती वस्त्रों में भी नंगे हुए

आप क़ाबिल थे , बहुत ही अक़्लमंद
आप के फिर साथ क्यों धोखे हुए

गिरगिटों की जात हम पहचानते
तब वही कैसे थे, अब कैसे हुए