Last modified on 27 फ़रवरी 2023, at 18:39

उजला पक्ष / कल्पना मिश्रा

Firstbot (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:39, 27 फ़रवरी 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कल्पना मिश्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जो एंबुलेंस पहले
यदा कदा दिखाई देती थी,
और सिहर उठते थे
उसके साईरन से
अब दिन मे कई दफा
क्रंदन करती गुजरती है
दहशत और डर जीवन में स्थाई न बन जाएं
इसलिए
एक चिड़िया मेरे आंगन में फुदकती है
एक बया ने बनाया है घोसला अभी अभी
एक गौरैया आ मुंडेर पे दाने चुगती है।
एक तितली मंडराती रहती है फूलों पर
अब भी हरसिंगार के फूल रोज झरते है
अब भी गेंदे में पीले कत्थई फूल खिलते हैं।