Last modified on 16 मार्च 2023, at 18:54

छन्द-गन्ध / भवानीप्रसाद मिश्र

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:54, 16 मार्च 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भवानीप्रसाद मिश्र |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नीले फूलों से लदी डाल में
जैसे छोटी एक चिड़िया घूमती है
वैसे घूमने दो तुम
मेरे मन को
अपने में, जागते में, सपने में ।

नहीं;
एक पंखुरी नहीं बिखरेगी
तुम्हारे किसी फूल की ।

मगर
ओ नीले फूलों से भरी लता
इतना तो बता
मेरे मन का चहकना
तुझ तक पहुँच रहा है या॒ नहीं
पहुँच रहा है जैसे मुझ तक
तेरा महकना ।

यह कविता कवि की मूल पाण्डुलिपि से लेकर यहाँ टाईप की गई है।