Last modified on 14 अप्रैल 2023, at 19:41

उसने कहा / नूपुर अशोक

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:41, 14 अप्रैल 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नूपुर अशोक |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कहा था मैंने
हद की हद मत पार करो
मौन मेरी हार नहीं
उसे मखौल मत बनाओ
कहा था मैं ने बिना कहे
पर तुम निर्लिप्त, तुम स्वकेंद्रित
तुम संवेदनशून्य रहे
अपनी धुन में चलते रहे
हद से हद तक बढ़ते रहे
स्नेह था मेरा, मेरा मौन
दबकर सड़कर बना मवाद
अब निकली है मेरी चीख
अब निकला है मेरा गुबार
अब हदें तोड़ दी हैं मैंने भी
तोड़ दिये हैं सारे पाट
अब चलो बह चलें हम अबाध
तुम अपनी चलो
मैं अपनी चलूँ
अब किस बंधन का आधार
अब किस बंधन का आधार!