Last modified on 25 अप्रैल 2023, at 20:43

तासीर / रुचि बहुगुणा उनियाल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:43, 25 अप्रैल 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रुचि बहुगुणा उनियाल |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

महल के ऊँचे झरोखे से
दिनभर तकती रहती थीं
दो आँखें

वैद्य न ढूँढ़ पाया
बीमारी की वजह
नब्ज़ टटोल के ।

शवयात्रा के साथ-साथ
चल रहा था कोई
चुप्पी साधे, आँसू रोके

आजकल सीढ़ियों पर बैठे
पानी पर उकेरता है
एक चेहरा कोई ।

पानियों की तासीर
अचानक बहुत ही
फ़ायदेमन्द हो गई है ।