Last modified on 30 अप्रैल 2023, at 20:40

तुम शिकायत से ही मिला करते / अंजनी कुमार सुमन

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:40, 30 अप्रैल 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अंजनी कुमार सुमन |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम शिकायत से ही मिला करते
पीठ पीछे न यूँ गिला करते

दर्द देने से पहले कह देते
हम भी जख्मों को इत्तिला करते

जो गुलाबों से दिल लगाते हैं
हैं बदन भी वही छिला करते

दोष होता है उसमें पानी का
पेड़ ऐसे नहीं हिला करते

छोड़ देने से फिर भी बेहतर है
हम फटे रिश्तों को सिला करते