Last modified on 28 मई 2023, at 23:17

युद्ध की तस्वीर / शंकरानंद

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:17, 28 मई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शंकरानंद |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जहाँ युद्ध चल रहा है
अभी वहाँ शान्ति नहीं
वह अपनी जान बचा रही फ़िलहाल
किसी खोह या गुफ़ा में छिपकर

युद्ध चल रहा है और
युद्ध की तस्वीरें सामने आ रही हैं

उन तस्वीरों में जले हुए मकान तो
दिखाई देते हैं
मगर जले हुए स्वप्न और लालसा की राख
कहीं नज़र नहीं आती

जो दिखता है वह तो सिर्फ़
सतह की राख है

न जाने कितने बीज
न जाने कितने स्वप्न
न जाने कितनी लालसा
राख होती है युद्ध के बीच
युद्ध की तस्वीर खींचने वाला
इसकी तस्वीर नहीं ले पाता

राख हुए भविष्य की तस्वीर
कोई नहीं ले सकता ।