Last modified on 12 जुलाई 2023, at 23:55

अभी मैं / नितेश व्यास

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:55, 12 जुलाई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नितेश व्यास |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अभी मैं शान्ति का संगीत सुनता हूँ
अभी मेरे कानों को फोड़ती हैं दर्दनाक चीखें

अभी मैं स्नान करता हूँ
अभी मेरी आत्मा धंसती जाती है मलबे में

अभी मैं नाश्ता करता हूँ कि इतने में
सर्वनाश की एक लोमहर्षक सिहरन दौड़ पड़ती नस-नस में

अभी मैं पढ़ता हूँ कोई किताब
अभी सारे अक्षर वाक्य-रथों पर आरूढ़ हो हमला बोल देते मेरी चेतना पर

अभी मैं सोचता हूँ सुनसान पड़ी सड़कों के बारे में कि
एक जानी पहचानी भीड़
घुस आती मेरे मन-मस्तिष्क में

इन सब से परास्त कुछ देर बैठना चाहता हूँ आंखें बन्द कर
तो दीख पड़ता
दो बर्ष का बालक
अपनी माता की मृतदेह के पास बैठा खोज रहा अपने जीवन का स्रोत

मेरी सांसें अब भी चल रही है
सजीव कहलाने की सार्थकता को ख़ारिज करती हुई।