Last modified on 17 जुलाई 2023, at 23:14

अव्यक्त / जया आनंद

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:14, 17 जुलाई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जया आनंद |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जो कह दिया
सो बह गया
जो लिख दिया
सो रह गया
पर जो न लिखा
न कहा
अव्यक्त ही रहा
मेरी दृष्टि में
वह अमूल्य है
या एक सुरभित फूल है
जिसकी सुरभि को
देखा नहीं जा सकता
सिर्फ महसूस किया जा सकता है
या है एक अनहद नाद
जो श्रवण से है परे
किंतु उसमें भी है एक आवाज़
या है एक शून्य
जो समेटे है सारा ब्रह्मांड
या है एक दीप जाज्वल्यमान
जो स्वयं जलकर जीतता है तम
जिसके व्यक्त प्रकाश में
अव्यक्त, अतुलित,
अक्षत तप है अनुपम
वह अव्यक्त मेरे लिए
सौम्य है, सुंदर है
और है सर्वोत्तम!