Last modified on 3 अगस्त 2023, at 00:30

एक नदी थी / जियाउर रहमान जाफरी

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:30, 3 अगस्त 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जियाउर रहमान जाफरी |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

खोज रहा था बादल आकर
यहीं कहीं पर एक नदी थी
यहीं कहीं पर थी एक बस्ती
यहीं कहीं बरसात हुई थी

लगता था ये सागर जैसा
पानी खूब उछल जाता था
रुक जाता था देखने लहरें
जल तब कैसे लहराता था

यहीं कहीं कुछ पेड़ घने थे
थका मुसाफिर रुक जाता था
ठंड हवा यों जल को छूकर
सबको शीतल कर जाता था

नहीं नदी में पानी है अब
बालू, मिट्टी धूल फ़क़त है
ऊपर जर्जर पूल पड़ा है
लिखा पुराना जैसे ख़त है