Last modified on 25 सितम्बर 2023, at 18:56

कटघरा / मनजीत टिवाणा / हरप्रीत कौर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:56, 25 सितम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनजीत टिवाणा |अनुवादक=हरप्रीत कौ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वे कहते —
तुम्हारा पहली ग़लती, तुम लड़की हो
दूसरी —तुम काली हो
तीसरी —कविता लिखती हो
चौथी —तुम भेड़ियों के शहर में
एक अच्छी बेवक़ूफ़ भेड़ नहीं बन सकी


हमारे देश में
इनमें से एक ग़लती ही
काफ़ी है
ख़ुशियाँ छीनने के लिए...
 
पंजाबी से अनुवाद : हरप्रीत कौर