Last modified on 31 अक्टूबर 2023, at 11:07

कुमार मुकुल / परिचय

Kumar mukul (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:07, 31 अक्टूबर 2023 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कवि, पत्रकार, होमियोपैथ, समीक्षक। एम ए ( राजनीति विज्ञान ) ।1989 में अमान वीमेंस कालेज फुलवारी शरीफ, पटना में अध्यापन।1994 से 2005 के बीच हिन्दी की आधा दर्जन पत्र-पत्रिकाओं अमर उजाला, पाटलिपुत्र टाइम्स, प्रभात खबर आदि में संवाददाता, उपसंपादक, संपादकीय प्रभारी और फीचर संपादक के रूप में कार्य। 1998-2000 दैनिक 'अमर उजाला' के लिए पटना से संवाददाता के तौर पर कार्य। इस दौरान अखबार में एक साप्‍ताहिक कॉलम 'बिहार : तंत्र जारी है' का लगातार लेखन। 2003 हैदराबाद 'स्‍टार फीचर्स' में संपादक के रूप में काम। 2003 में बेटे की कैंसर की बीमारी के चलते नियमित कार्य में बाधाएं। इस बीच दिल्‍ली में साहित्यिक पत्रिका 'नया ज्ञानोदय' में संपादकीय सहयोगी के रूप में काम। 2005 से 2007 के बीच द्वैमासिक साहित्यिक लघु पत्रिका 'सम्प्रति पथ' का संपादन। 2007 से 2011 त्रैमासिक 'मनोवेद' में कार्यकारी संपादक के रूप में कार्य। 2013 से 2014 कल्पतरु एक्सप्रेस, दैनिक, आगरा में स्थानीय संपादक। अप्रैल 2015 से अगस्‍त 2015 तक दिल्‍ली के दैनिक देशबन्‍धु में स्‍थानीय संपादक के रूप में कार्य। नवंबर 2015 से जून 2019 तक राजस्‍थान पत्रिका, जयपुर में कन्‍टेंट स्‍ट्रे‍टेजिस्‍ट के रूप में कार्य। 2022 में पटना से प्रकाशित साहित्यिक पत्रिका 'मगध' में विशेष संपादन सहयोग। फिलहाल स्‍वतंत्र लेखन।

कृतियां: 2000 में रश्मिप्रिया प्रकाशन से ‘परिदृश्‍य के भीतर’, 2006 में मेधा बुक्‍स से ‘ग्‍यारह सितंबर और अन्‍य कविताएं’ 2016 में 'एक उर्सुला होती है' शीर्षक तीन कविता संग्रह प्रकाशित। 2000 में ‘परिदृश्‍य के भीतर’ के लिए पटना पुस्‍तक मेले का ‘विद्यापति सम्‍मान। 2012 में प्रभात प्रकाशन से 'डा लोहिया और उनका जीवन-दर्शन' नामक किताब प्रकाशित। 2013 में नई किताब प्रकाशन से 'अंधेरे में कविता के रंग' नामक काव्यालोचना की पुस्तक‍ प्रकाशि‍त। 2014 में 'आज की कविता-प्रतिनिधि‍ स्वर' नामक श्री आनंद प्रकाश के संपादन में आए पांच कवियों (कुमार मुकुल, अजय कृष्‍ण, आर चेतनक्रांति, सपना चमडि़या, अच्‍युतानंद मिश्र )के संकलन मेे संकलित। कैंसर पर एक पुस्‍तक 'सोनूबीती' प्रकाशित। 2022 में 'हिन्‍दुस्‍तन के सौ कवि' पुस्‍तक प्रकाशित। 2022 में ही बाल कथाओं का संग्रह 'मार्मोसेट बंदर और सफेद उकाब' प्रकाशित। 2023 में 'वेद-वेदांग कुछ नोट्स' पुस्‍तक प्रकाशित।

अन्य: वसुधा, हंस, इंडिया टुडे, सहारा समय, समकालीन तीसरी दुनिया, जनपथ, जनमत, कृति बहुमत, नया ज्ञानोदय, परिंदे, समकालीन सृजन, देशज समकालीन, शुक्रवार, आउटलुक, नवभारत टाइम्स, हिन्दुस्तान, जनसत्ता, दैनिक जागरण, राजस्‍थान पत्रिका, प्रभात खबर, कादम्बिनी, आजकल, समकालीन भारतीय साहित्य, प्रथम प्रवक्ता आदि पत्र-पत्रिकाओं में राजनीतिक - सामाजिक विषयों पर नियमित लेखन। https://kumarmukul07.blogspot.com/

ई मेल : kumarmukul07@gmail.com