Last modified on 5 नवम्बर 2023, at 12:43

धार तुम, मैं किनारा प्रिये / पीयूष शर्मा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:43, 5 नवम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पीयूष शर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम प्रणय की अमर साधना,
मैं समर्पण तुम्हारा प्रिये
अब निकट है मिलन की घड़ी,
धार तुम मैं किनारा प्रिये।

सूत्र मंगल तुम्हें बाँधकर
आत्मा को विवाहित करूँ
रंग काली घटा का छटे
मांग जब मैं तुम्हारी भरूँ
प्रेम मंदिर बनाकर करें
साथ मिलकर गुजारा प्रिये।

नैन की देहरी पर सजे
स्वप्न आभूषणों की तरह
तोड़कर लाज की डोरियाँ
चूम लो तुम मुझे हर जगह
आँसुओं से सनी चाँदनी
अब नहीं है गवारा प्रिये।

राज दरबार को त्यागकर
बढ़ चलें प्रेम पथ की दिशा
गेरुए रंग में तुम रंगो
जुगनुओं से सजी हो निशा
पायलों संग खनके सदा
स्वर्ण झूमर तुम्हारा प्रिये।