Last modified on 18 नवम्बर 2008, at 19:54

इस विरामचिन्ह के उस पार / मेमचौबी देवी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:54, 18 नवम्बर 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

भुलाने पर भी एक पल के लिए
रहते थे तुम अटल
घूम कर लौट आने पर भी
रहते थे छाया की भाँति मेरे पीछे
स्वप्न में भी
आए चुपचाप
क्या कह रहे हो, क्या बता रहे हो
भूल गए क्या, जा रही हूँ मैं
इस विरामचिह्न के उस पार
स्वर्ण-मृग की खोज में
अनपहचाने गंतव्य का प्यासा है मन
शायद वह गंतव्य हो सहारा या साइबेरिया

आकाश पर उड़ने वाला यह पक्षी
छतनार वृक्ष पर
बना लेगा पड़ाव
लेकिन कहाँ है सूर्य
कहाँ है धरती
मानसरोवर का एक जल-कण
प्यासा था निस्सीम सागर का
कहाँ है मेरा गंतव्य
ऊँटविहीन मरुभूमि की यात्रा
लेकिन रख दिया है मैंने
एक क़दम इस विरामचिह्न के उस पार
मणिपुरी से अनुवाद : इबोहल सिंह कांजम