Last modified on 26 फ़रवरी 2024, at 10:10

जुड़ो जमीं से कहते थे जो वो ख़ुद नभ के दास हो गए / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:10, 26 फ़रवरी 2024 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जुड़ो ज़मीं से कहते थे जो वो ख़ुद नभ के दास बने हैं।
आम आदमी के हित की झूटी फ़िक्र जिन्हें थी, ख़ास बने हैं।
 
सबसे ऊँचे पेड़ों से भी ऊँचे होकर बाँस महोदय,
आरक्षण पाने की ख़ातिर सबसे लम्बी घास बने हैं।

तन में मन में पड़ी दरारें, टपक रहा आँखों से पानी,
जब से तू निकली दिल से हम सरकारी आवास बने हैं।

बात शुरू की थी अच्छे से सबने ख़ूब सराहा भी था,
लेकिन सबकुछ कह देने के चक्कर में बकवास बने हैं।

ऐसे डूबे आभासी दुनिया में हम सब कुछ मत पूछो,
रिश्ते, नाते, संगी-साथी सबके सब आभास बने हैं।

शब्द पुराने, भाव पुराने रहे पिरोते हर मिसरे में,
क़ायम रहे रवायत इस चक्कर में हम इतिहास बने हैं।