Last modified on 27 फ़रवरी 2024, at 22:50

जुनूँ कुछ कर गुज़रने के लिए है / नफ़ीस परवेज़

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:50, 27 फ़रवरी 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नफ़ीस परवेज़ |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जुनूँ कुछ कर गुज़रने के लिए है
दिलों के ज़ख्म भरने के लिए है

तिरा यूँ छोड़ जाना मेरे दिल की
कसक बन कर उतरने के लिए है

ज़माने भर का मुझ पर ज़ुल्म ढाना
तिरी उम्मीद करने के लिए है

जहाँ से क्या छुपाना ये मुहब्बत
ये ख़ुशबू आम करने के लिए है

तुम्हारी हाँ नहीं का फैसला अब
मिरे जीने के मरने के लिए है