Last modified on 27 फ़रवरी 2024, at 22:51

ख़ुशबुओं ने दिया हवाला है / नफ़ीस परवेज़

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:51, 27 फ़रवरी 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नफ़ीस परवेज़ |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ख़ुशबुओं ने दिया हवाला है
कोई गुल-रंग आने वाला है

चाँदनी आसमाँ से उतरी है
जिस्म से रूह तक उजाला है

ठोकरें तो बहुत थी राहों में
उसके अहसास ने सँभाला है

कह रहा है मिज़ाज दरिया का
कोई तूफ़ान आने वाला है

मेरे कमरे में कुछ उदासी है
कुछ किताबें हैं और जाला है

जिंदगी तेरी बेवफ़ाई को
हमने हँस कर ख़ुशी में टाला है

बाद मरने के जिंदगी न मिले
जिंदगी ने तो मार डाला है