Last modified on 3 मार्च 2024, at 23:48

तथाता / वैशाली थापा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:48, 3 मार्च 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वैशाली थापा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अनायास नहीं बोलोगी तुम
अभिव्यिक्ति से पहले गहरे मौन के अर्थ को टटोलोगी

एक विचार पर बहुत कुछ कह सकती हो
पहले नापोगी
नहीं कहने और कहने के बीच की दूरी को

असहमती से बहुत जल्दी सहमत नहीं हो जाओगी
ढल जाओगी। कठिन समय की तरह अटक सकती थी
टल जाओगी।

नहीं कहोगी ‘यहाँ कितना अँधेरा है।’
नहीं जताओगी ‘यह किस तरह के लोग है?’

शुरूआत में आँख ज़ाहिर करेंगी
अन्त में नदी में तैरना छोड़ कर बहने लगोगी
तुम नदी ही हो जाओगी
और बया करने को कुछ शेष नहीं रहेगा।