Last modified on 10 मार्च 2024, at 09:31

भूलभुलैया / कमलेश

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:31, 10 मार्च 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem>...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इस भूलभुलैया में
कहीं पहुँचना है,
प्रवेश हर दिशा से है,

टकरा दीवाल से
भीतर पता चलता है
भटक गए इस बार ।

स्थान ज्ञात नहीं
जहाँ पहुँचना है
जब तक अज्ञात है
तब तक है पास कहीं...।

पहनावा, देह यह
दुनिया, दिखावा यह
जिसका भी वास है
भीतर इस तन के
वही है क्या वह
जो तुम्हारे पास है !...