Last modified on 18 मार्च 2024, at 20:31

हद: अनहद / सुनील कुमार शर्मा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:31, 18 मार्च 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनील कुमार शर्मा |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सब कुछ तो नहीं चाहिए
चाहिए वही था,
जो है पड़ोसी के पास
या किसी मित्र के पास
या फिर देखा था जो
रिश्तेदार के पास

लालसा का कलरव है
क्या-क्या चाहिए?
स्मृति का भ्रम है
क्या नहीं है पास।

कटते पेड़ों ने,
उलटते-पुलटते मौसम-क्रम
ने बताया,
सूखती नदियाँ,
और पिघलते हिमखण्ड ने भी
बता रहे हैं हमारे चाहने की हद

लालच ने पहुँचा दिया है
चाहतों को हद से अनहद तक
हमें क्या चाहिए
सूखा या सैलाब,
या सुकून भरी ज़िन्दगी॥