Last modified on 18 मार्च 2024, at 23:22

अंधापन / सुनील कुमार शर्मा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:22, 18 मार्च 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनील कुमार शर्मा |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एकदम अलग होती हैं
नियम और व्यवस्थाएँ
भीतर की
और बाहर की
दरवाजे के अनुसार यह
सिर्फ दरवाजा ही जानता है
एक दिन नीम अन्धेरें निकल भागा
चौखट के कब्जे से दरवाजा,
कहता है बड़ा बोझ होता है
व्यवस्था बनाये रखने का।
कहते हैं दरवाज़ा
आँख बन गया था
नियमों और व्यवस्थाओं का
जिसे सोने की मनाही थी
वृहत्तर अर्थों में
तब से ही अंधे है दोनों
नियम और व्यवस्था!