Last modified on 23 मार्च 2024, at 15:41

रथ / वैभव भारतीय

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:41, 23 मार्च 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वैभव भारतीय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

फँस गया तुम्हारा रथ प्रियवर!
अब इसे खींच ना पाओगे
विक्रेता हो तुम बहुत कुशल
पर गोबर बेच ना पाओगे।

तुमने खेलें हैं बड़े दाँव
सहलायें है कितनों के पाँव
विपदाओं को दूषित करके
खाये कितनों के सर के छाँव
पर नया सबेरा अब अपनी
झोली में डाल ना पाओगे
फँस गया तुम्हारा रथ प्रियवर!
अब इसे खींच ना पाओगे।

तुम राजनीति को जो समझो
पर ये कोई जागीर नहीं
ये शाक्य वंश की संसद है
तैमूरों की शमशीर नहीं
अपनी आपराधिक गतिविधियाँ
तुम फिर से सींच ना पाओगे
फँस गया तुमरा रथ प्रियवर!
अब इसे खींच ना पाओगे।

ये दलित कृषक महिला पिछड़ा
ये युवा और तबका बिछड़ा
ये बात सामाजिक न्यायों की
केवल विपक्ष ने ही पकड़ा
अब इन मीठी बातों से तुम
अब इन उथले वादों से तुम
जनता को रीझ ना पाओगे
धँस गया तुम्हारा रथ प्रियवर!
अब इसे खींच ना पाओगे
विक्रेता हो तुम बहुत कुशल
पर गोबर बेच ना पाओगे।