Last modified on 28 मई 2024, at 13:43

प्रेरणा / ज्योतीन्द्र प्रसाद झा 'पंकज'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:43, 28 मई 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज्योतीन्द्र प्रसाद झा 'पंकज' |अनु...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कुछ भी न किया जो हॅंस-हॅंस कर
उर के चिथड़े को सी न सके
कटुता के तीखे विष को चख
जो झूम-झूम कर पी न सके।

माना कि बहुत हो झेल चुके
सौ बार प्राण से खेल चुके
जीती बाजी पर हाथ गये
चुपचाप व्यथा जो पी न सके!

तुममें हिम्मत की लाली है
मंजिल खिंच आने वाली है
पर कभी उसे पा सकते क्या
पहचान अगर पथ ही न सके।

जीवन का राज निराला है
जिसमें दुख मधुमय हाला है
रह गए दूर मस्ती से जो
विपदा का आसव छू न सके।