Last modified on 31 मई 2024, at 15:11

औरत / प्रिया जौहरी

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:11, 31 मई 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रिया जौहरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब औरत के पास देने को कुछ नहीं बचता
तब वह नानी और दादी बन जाती है
सारा जीवन सारा यौवन दे देने के बाद
सिर्फ तकलीफ ही रह जाती है
शरीर के हर पोर में दर्द
जीवन का सारांश उम्र की झुर्रियों में नज़र आता है
ऐसा सारांश जिसका भावार्थ किसी ने समझा ही नही
खुद को गिराते हुए घर को संभालते हुए
घर औरत को खा जाता है
औरत के अंदर की दुनिया
अंदर ही अंदर बुनी जाती है
रोज-रोज मिलती
नही मिलेगा जिक्र
इनका कहीं
नही है इनका कोई विभाग या दस्तावेज ।