Last modified on 21 नवम्बर 2008, at 17:52

घास / पाश

कुमार मुकुल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:52, 21 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: मैं घास हूं मैं आपके हर किए धरे पर उग आउंगा बम फेंक दो चाहे विश्‍वव...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं घास हूं मैं आपके हर किए धरे पर उग आउंगा बम फेंक दो चाहे विश्‍वविद्यालय पर बना दो होस्‍टल को मलबे का ढेर सुहागा फिरा दो भले ही हमारी झोपडि़यों पर मुझे क्‍या करोगे मैं तो घास हूं हर चीज पर उग आउंगा बंगे को ढेर कर दो संगरूर मिटा डालो धूल में मिला दो लुधियाना जिला मेरी हरियाली अपना काम करेगी... दो साल... दस साल बाद सवारियां फिर किसी कंडक्‍टर से पूछेंगी यह कौन सी जगह है मुझे बरनाला उतार देना जहां हरे घास का जंगल है मैं घास हूं, मैं अपना काम करूंगा मैं आपके हर किए धरे पर उग आउंगा।