Last modified on 27 जुलाई 2024, at 20:15

कवि का दिल / राजेश अरोड़ा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:15, 27 जुलाई 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेश अरोड़ा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

थके, हारे,भूले लोगों का अस्पताल है
कवि का दिल।
रोता है उन ज़ख़्मों के दर्दो से
जो धरती के दूसरे भाग में
किसी अनदेखे आदमी के हिस्से आते हैं
उम्र भर करता है प्राश्चित
उन भूलों की
जो उसने कभी की ही नहीं
अंतहीन संवेदना का सागर है
कवि का दिल !

जब भी बिछुड़ते प्रेमी
घना होता है युद्ध का उन्माद
हर नर्क के विरुद्ध
स्वर्ग का एक गीत है
कवि का दिल
कितनी विचित्र बातो का सहज विकल्प है
कवि का दिल