Last modified on 22 नवम्बर 2008, at 03:15

दो जंगल थे / कात्यायनी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:15, 22 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कात्यायनी |संग्रह=जादू नहीं कविता / कात्यायनी }} ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दो जंगल थे ।
दोनों में ही आग लगी थी ।
एक ख़ुद जलकर
राख हो रहा था ।
दूसरा बस आग को
जीवित रखे हुए था
अंधेरी बस्तियों के लिए ।

रचनाकाल : जुलाई 1997