Last modified on 15 अगस्त 2024, at 10:18

आधी आबादी / राहुल शिवाय

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:18, 15 अगस्त 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राहुल शिवाय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हमने जो
रेखाएँ खींचीं
उसे न काटो
आधी आबादी हैं
हम पूरा जीवन हैं

हम वह कुआँ नहीं हैं
जिसके तुम ठाकुर हो
नहीं खेत हैं
जिसे जोतने को आतुर हो

सदियों की
यह दूरी
पाट सको तो पाटो
निशिगंधा ही नहीं
भोर की प्रथम किरन हैं

अधिकारों को
बंद खिड़कियाँ देने वाले
कर्तव्यों के
शिलालेख हमने रच डाले

प्यार भरे
शब्दों से
नहीं छलावे बाँटो
सकल सृष्टि में तुम हो,
हम केवल आँगन हैं

हम केवल कठपुतली ही थे,
डोर रहे तुम
रातों की संज्ञाएँ थे हम,
भोर रहे तुम

हम छाँटेंगे
या तुम ही ये
कुहरे छाँटो
नयी सुबह की आस
समय का अभिनंदन हैं