Last modified on 15 अगस्त 2024, at 10:47

नदी : तीन दृश्य / राहुल शिवाय

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:47, 15 अगस्त 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राहुल शिवाय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वर्ष के इन तीन
दृश्यों में नदी
आँख से टपकी
कभी काँधे लदी

1.
ज्यों निकलकर
गोद से बाहर चली
पारदर्शी थी, लगी शीशे जड़ी
था गले में हार
किरणों से बँधा
जुड़ रही थी हर नये तट पर कड़ी

ज्यों जगी हो नींद से
कोई सदी

2.
पग हुए थिर
मन विषादों से भरा
दूर तक मन में घुला अवसाद था
नयन के काजल
बहे थे गाल तक
मूक अधरों पर मुखर संवाद था
चाहती थी जानना
नेकी-बदी

3.

देह में बादल
समाने वह लगी
वह नदी थी याकि हाहाकार थी
चाहती थी
बाँध का बलिदान वो
रुद्र-तांडव के लिए तैयार थी

केश खोले थी खड़ी
ज्यों द्रोपदी।