Last modified on 26 नवम्बर 2024, at 11:20

क्षमा / अनामिका अनु

Adya Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:20, 26 नवम्बर 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> तुमने...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुमने पाप मिट्टी की भाषा में किए
मैंने बीज के कणों में माफ़ी दी

तुमने पानी से पाप किए
मैंने मीन- सी माफ़ी दी

तुम्हारे पाप आकाश हो गए
मेरी माफ़ी पंक्षी

तुम्हारे नश्वर पापों को
मैंने जीवन से भरी माफ़ी बख्शी

तुमने गलतियाँ गिनतियों में की
मैंने बेहिसाब माफ़ी दी

तुमने टहनी भर पाप किए
मैंने पत्तियों में माफ़ी दी

तुमने झरनों में पाप किए
मैंने बूंदों में दी माफ़ी

तुमने पाप से तौबा किया
मैंने स्वयं को तुम्हें दे दिया

तुम साँझ से पाप करोगे
मैं डूबकर क्षमा दूँगी

तुम धूप से पाप करोगे
मैं माफ़ी में छाँव दूँगी

नीरव, नि:शब्द पापों
को झिंगूर के तान वाली माफ़ी

वाचाल पापों को
को मौन वाली माफ़ी

वामन वाले पाप को
बलि वाली माफ़ी

तुम्हारे पाप से बड़ी होगी मेरी क्षमा
मेरी क्षमा से बहुत बड़े होंगे
वे दुःख…
जो तुम्हारे पाप पैदा करेंगे