Last modified on 11 दिसम्बर 2024, at 04:25

सवाल / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

सवाल तो कोई
कूप मंडूक भी
कर सकता है
अगर किसी सवाल का
बेसिर पैर का जवाब देना हो
तो कोई भी दे सकता
कुछ आत्माएँ
जवाब का सवाल माँग सकती हैं
क्योंकि सवाल करना उनकी बपौती है
जवाब देने से बचना
उनका अधिकार
लोकतंत्र की पीठ पर
ऐसे रहनुमा
बरसों से सवार
हम सबको धिक्कार
-0-
09- 07- 2020