Last modified on 30 मार्च 2025, at 22:04

आत्म निरीक्षण / संतोष श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:04, 30 मार्च 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अकेलापन अकाट्य ,अभेद्य
अंतरात्मा की गहराई से
अनुभव किया उसने
सब कुछ के बावजूद
सब कुछ की समाप्ति के बाद
उसका मुस्कुराते रहना
जैसे कांटों में खिला गुलाब

अपने विराट दुख में से
सांस रोककर ,खींचतान कर
थोड़ा-सा सुख निकालना
दुख की विशाल मूर्ति के
कोनों से कुरेद कुरेद कर
थोड़ी-सी मिट्टी निकाल
सुखों के छोटे-छोटे
गुड्डे गुड़िया गढ़ना
दुख की परिभाषा
बदल डालना

नंगे पांव
धधकते अंगारों पर चलना
जिंदगी भर
अग्निपरीक्षा के दांव ही तो
खेलती रही वह
भले ही पाँसे दग़ा देते रहे
पर बाजी
अंत तक खेली उसने