Last modified on 27 नवम्बर 2008, at 00:38

मृत्युशय्या / सुभाष काक

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:38, 27 नवम्बर 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मृत्यु एक रहस्य है

जिसे मैं व्यर्थ नाम से बांधता हूं।


जीवन एक बांध है

और मृत्युशय्या पर बांध की दरारें

दीखती हैं,

बीते दिनों का आभास,

कुछ क्षण।

एक आशा उठती है

कदाचित स्मृति का सीमेंट

बांध की दरारों को जोड लेगा।


पुष्पों से छिपे शव को देखकर

विचार उठता है

हर क्षण

रंगे कागद पर नल की बूंदों की तरह

भीतर चित्र मिटाता है।


शब्द व्यर्थ हैं

जब हम रो सकते हैं,

पर मां की गोद का

चैन कहां।

केवल बीते दिन की सुगन्ध

बची है।