पहले पेशकश
दुविधा की
फिर कोशिशें
वज़ह ढूंढ़ने की
कि दुविधाएँ दूर हों
फिर पहचानना
कि ये वज़हें
अब काफ़ी नहीं हैं
फिर लगातार नई दुविधाएँ
फिर इन सबके बावजूद
बिल्कुल निराश न होने की कोशिश
फिर पूछना कि आख़िर क्यों नहीं
फिर बिलकुल दुविधाओं में डूब जाना
और इनके बाद
अगर मुमकिन रह जाए
लिखना
मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य