Last modified on 27 नवम्बर 2008, at 21:12

स्वप्न / निर्मल आनन्द

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:12, 27 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निर्मल आनन्द |संग्रह= }} <Poem> साँझ घिरते ही चिड़िय...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

साँझ घिरते ही
चिड़ियों की तरह पंख पसारे
आते हैं स्वप्न

और अंधेरा घिरने के बाद
जुगनुओं में
बदल जाते हैं

रात भर जगमगाता रहता है
नींद का काला पेड़