Last modified on 27 नवम्बर 2008, at 21:26

बीज-1 / निर्मल आनन्द

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:26, 27 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निर्मल आनन्द |संग्रह= }} <Poem> थोड़ी नमी थोड़ी-सी धू...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

थोड़ी नमी
थोड़ी-सी धूप
थोड़ी हवा
और अंगुल-भर ज़मीन चाहिए
मुझे उगने के लिए

थोड़ा खाद
थोड़ा पानी
और निगरानी चाहिए
मुझे बढ़ने के लिए

मैं रसदार फल के भीतर
गहन अंधकार में क़ैद
नाज़ुक टहनी पर
बया के घोंसले की तरह
हिल रहा हूँ हौले-हौले
झूम रहा हूँ खेतों में
धान की बालियाँ बनकर

नदी किनारे झरबेरियों में
उगते सूर्य की तरह गमक रहा हूँ मैं ।