आसमान में बादल घिरते,
जी भरकर इठलाता मोर ।
झूम-झूम अपनी मस्ती में,
सबको नाच दिखाता मोर ।
अपने पंखों को फैलाकर,
हमें बहुत ललचाता मोर ।
आओ, नाचें गाएँ हम भी,
सबको यह सिखलाता मोर l
आसमान में बादल घिरते,
जी भरकर इठलाता मोर ।
झूम-झूम अपनी मस्ती में,
सबको नाच दिखाता मोर ।
अपने पंखों को फैलाकर,
हमें बहुत ललचाता मोर ।
आओ, नाचें गाएँ हम भी,
सबको यह सिखलाता मोर l