Last modified on 4 दिसम्बर 2008, at 12:54

सर्दियाँ (३) / कुँअर बेचैन

41.222.5.21 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 12:54, 4 दिसम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुँअर बेचैन }} मुँह में धुँआ, आँख में पानी लेकर अ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुँह में धुँआ, आँख में पानी

लेकर अपनी रामकहानी

बैठा है टूटी खटिया पर ओढ़े हुए लिए लिहाफ़ दिसंबर।


मेरी कुटिया के सम्मुख ही

ऊँचे घर में बड़ी धूप है

गली हमारी बर्फ़ हुई क्यों

आँगन सारा अंधकूप है?

सिर्फ़ यही चढ़ते सूरज से माँग रहा इंसाफ़ दिसंबर।


पेट सभी की है मजबूरी

भरती नहीं जिसे मजबूरी

फुटपाथों पर नंगे तन क्या-

हमें लेटना बहुत ज़रूरी?

इस सब चाँदी की साज़िश को कैसे करदे माफ़ दिसंबर।


छाया, धूप, हवा, नभ सारा

इनका सही-सही बँटवारा

हो न सका यदि तो भुगतेगी

यह अति क्रूर समय की धारा

लिपटी-लगी छोड़कर अब तो कहता बिल्कुल साफ़ दिसंबर।

-- यह कविता Dr.Bhawna Kunwar द्वारा कविता कोश में डाली गयी है।